CG: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आज के कार्यक्रम।
दृढ़ संकल्प, मजबूत इच्छाशक्ति से छत्तीसगढ़ से मिट रहा है नक्सलवाद का घाव, सुशासन से आ रहा है क्रांतिकारी बदलाव।
”केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में किए गए ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी एवं कोबरा बटालियन के वीर जवानों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।”
”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में मार्च 2026 तक लाल आतंक से मुक्त होगा हमारा छत्तीसगढ़।’
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आज के कार्यक्रम।
01. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हिंदी साहित्य जगत के उत्कृष्ट लेखक एवं कवि धर्मवीर भारती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
02. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी भूपेंद्रनाथ दत्त जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया।
03. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज प्रकृति पर्व करमा तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने करमा तिहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमें प्रकृति संरक्षण और सामूहिक जीवन के महत्व का संदेश देता है। करम डार की पूजा, करमा नृत्य और गीतों के माध्यम से यह पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सुशासन सरकार आदिवासी समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।