CM विष्णुदेव साय के विदेश यात्रा पर सियासत, उद्योग मंत्री 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य! कांग्रेस ने की श्वेत पत्र की मांग…
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश यात्रा पर अब जमकर सियासत हो रही है. उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने 5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय हाेने की बात कही है.
मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा पर सियासत.
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की 2 देशों से वापसी के बाद निवेश, उद्योगों की स्थापना और रोजगार के मसले पर सियासत तेज हो गई है. उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने 5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय हाेने की बात कही है. दूसरी ओर विपक्ष अब निवेश, उद्योग और रोजगार के मसले पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग कर रहा है. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार लगातार निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में कोशिश के दावे कर रही है.
सरकार का कहना है कि उनको सफलता भी मिली है. राज्य निर्माण के बाद पहली बार बेहद कम समय में सरकार को 6 लाख करोड़ से ज्यादा राशि के न सिर्फ निवेश प्रस्ताव मिले बल्कि कई उद्योगों की स्थापना भी शुरू हो चुकी है. उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन कहते हैं कि सरकार ने 5 साल में 5 लाख लोगों को उद्योगों के माध्यम से रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है. उद्योग मंत्री का कहना है कि अब तक हजारों लोगों को रोजगार मिल चुका है. सरकार रोजगार के सृजन के लिए ही उद्योगों की स्थापना पर फोकस कर रही है.
कांग्रेस ने की श्वेत पत्र की मांग” अब इस मसले पर विपक्ष ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग कर दी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू भी रोजगार को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते नजर आ रहे हैं. इस मांग पर भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया, इसलिए उन्हें जवाब मांगने का भी अधिकार नहीं है.
बीजेपी का दावा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार लगातार निवेश प्रोत्साहन के लिए काम कर रही है. कई उद्योग अब तक स्थापित भी हो चुके है. नए उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार भी मिल रहे हैं. वहीं कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की बात कह रही है.