👉 शराब कोचियो के विरूद्व विशेष अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही।
👉 आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब को किया पुलिस ने जप्त।
👉 आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
👉 शराब कोचियों के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
👉 मोहल्ले में हो हुड़दग करने वाले आपराधिक, असामाजिक तत्वों के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही ।
👉 अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम आरोपी :- 01. बबला देवांगन पिता मकसूदन देवांगन उम्र 45 साल निवासी चौखडियापारा
थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
नाम अनावेदक:- 01.उज्जवल रजक पिता सुरेश रजक उम्र 19 साल सा0 चौखडियापारा राजनांदगांव
थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
02. महावीर उर्फ टोबू पिता स्व0 सतीष यादव उम्र 25 साल निवासी शीलता मंदिर
रोड जमातपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
03. नवीन गोयल पिता कैलाश गोयल उम्र 30 साल निवासी कुंआ चौक नंदई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर असमाजिक तत्वो एवं अवैध शराब कोचियो पर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी कडी में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में वर्तमान में गणेश पर्व को सौहद्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु विशेष अभियान के तहत् के आरोपी बबला देवांगन पिता मकसूदन देवांगन उम्र 45 साल निवासी चौखडियापारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाये जाने से आरोपी के कब्ज से 18 पौवा देशी शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 393/2025 धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई एवं मोहल्ले में गणेश पर्व में अप्रिय घटना घटित कर शहर का महौल खराब कर सकते है ऐसे लोगो अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी अनोदक 01.उज्जवल रजक पिता सुरेश रजक उम्र 19 साल सा0 चौखडियापारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर02. महावीर उर्फ टोबू पिता स्व0 सतीष यादव उम्र 25 साल निवासी शीलता मंदिर रोड जमातपारा थाना बसंतपुर 03. नवीन गोयल पिता कैलाश गोयल उम्र 30 साल निवासी कुंआ चौक नंदई थाना बसंतपुर के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय राजनांदगांव न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, उनि सताउ राम नेताम, सउनि. गोवर्धन देशमुख, प्र0आर0 विनोद जाटव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।