छत्तीसगढ़ में मॉनसून का असर लगातार जारी है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. दो दिनों बाद पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है. वहीं रायपुर समेत कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा का पूर्वानुमान लगाया गया है.
दुर्ग सबसे गर्म, पेंड्रा रोड सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. दुर्ग में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.8°C और पेंड्रा रोड में न्यूनतम 22.2°C दर्ज किया गया.
कोहकामेटा 6, भोपालपटनम 4, गंगालूर 3, भैरमगढ़ 3, बड़े बचेली 3, रामचन्द्रपुर 3, बारसूर 2, बेलगहना 2, मुकडेगा 2, पखांजूर 1, गादीरास 1, प्रतापपुर 1, डौंडीलोहारा 1, छोटेडोंगर 1, कुटरू 1. अन्य स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई जिनमें तोंगपाल, साकोला, सीतापुर, नारायणपुर, मर्दापाल, लैलूंगा, मरींबंगला देवरी और ओरछा शामिल हैं.
सिनोप्टिक सिस्टम से मौसम पर प्रभाव
औसत समुद्र तल पर मानसून गर्त बीकानेर, कोटा, सिवनी, दुर्ग, भवानीपटना और गोपालपुर से होते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है.
आज का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है.
2 दिन बाद कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
दो दिनों के बाद प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
रायपुर का मौसम का हाल
31 अगस्त को रायपुर शहर में आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने का अनुमान है.
अलर्ट वाले जिले
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा और मुंगेली जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.