Home छत्तीसगढ़ RAIPUR भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी कार्रवाई, पूर्व अनुभागीय अधिकारी के...

भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी कार्रवाई, पूर्व अनुभागीय अधिकारी के खिलाफ जांच करेगी EOW ..

13
0

भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी कार्रवाई, पूर्व अनुभागीय अधिकारी के खिलाफ जांच करेगी EOW ..

कीर्तिमान सिंह राठौर के खिलाफ जांच की अनुमति, उनके खिलाफ कई अनियमितता की शिकायत मिली, कोटा बिलासपुर के रह चुके हैं एसडीओ

बताया जा रहा है कि कोटा बिलासपुर के एसडीओ पद पर रहते हुए उनके खिलाफ कई अनियमितता की शिकायत मिली ​थी। एसीबी/ईओडब्ल्यू कीर्तिमान सिंह राठौर के खिलाफ जांच करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश कर दिए हैं।

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले को अंजाम देने में शामिल आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। 20 अगस्त को इन सभी अधिकारियों को रायपुर की अदालत में पेश होना था, मगर एक भी अधिकारी अदालत नहीं पहुंचा, इस वजह से कोर्ट ने अब इन सभी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। EOW के वकीलों से मिली जानकारी के मुताबिक शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए आबकारी विभाग के अधिकारियों के मामले में अब अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी। इन अधिकारियों की अग्रिम जमानत अर्जी विशेष अदालत और हाई कोर्ट से खारिज कर दी गई है। 20 अगस्त को अगर यह आबकारी अधिकारी अदालत में पेश होते तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था। इस जोखिम को देखते हुए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा अब अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इसके बावजूद अब अगर अधिकारी सामने नहीं आते तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।