CG: कोंडागांव जिले के थाना कोंडागांव पुलिस ने हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ..
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के थाना कोंडागांव पुलिस ने हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें एक शख्स ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कराने के लिए 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस व साइबर टीम ने 20 अगस्त 2025 को चोरी के मामलों में संदिग्ध मो. मजहर अली खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल की जांच की गई, जिसमें दहिकोंगा निवासी राजकुमार बघेल के साथ हुई चैट सामने आई। इसमें खुलासा हुआ कि दोनों ने मिलकर प्रार्थी कंवल सिंह बघेल की हत्या की साजिश रच रहे थे, जोकि पेशे से वकील हैं।
पूछताछ में आरोपी राजकुमार बघेल ने स्वीकार किया कि 2021 से अपने चचेरे भाई कंवल सिंह बघेल के साथ जमीन विवाद चल रहा था, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। इसी विवाद को लेकर उसने कंवल सिंह की हत्या कराने की साजिश रची और इसके लिए आरोपी मो. मजहर अली खान को 60 हजार रुपये दिए। दोनों आरोपी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे।
पुलिस ने प्रार्थी कंवल सिंह बघेल की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 284/2025 धारा 61(2), 55 बीएनएस. के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जमीन विवाद से उपजे इस खतरनाक षड्यंत्र का पुलिस ने समय रहते भंडाफोड़ कर दिया। अगर आरोपी अपनी साजिश में कामयाब हो जाते तो बड़ी वारदात हो सकती थी। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।