कार से मिली नोटों की गड्डी – खैरागढ़ पुलिस ने चार करोड़ चार लाख रुपए और एक वाहन जब्त किया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से इस रकम को बरामद किया है। रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आयकर विभाग को इसकी सूचना पुलिस के द्वारा दी गई है। वैधानिक कार्रवाई खैरागढ़ पुलिस के द्वारा की गई।
नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरागढ़ थाना पुलिस द्वारा ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। वाहन में सवार व्यक्तियों के व्यवहार एवं परिस्थितियों से यह संदेह हुआ कि वे किसी सन्दिग्ध गतिविधि में शामिल हैं।