Home हेल्थ इन 10 योगासनों पर भारत में हुई रिसर्च, शरीर में नहीं घुसने...

इन 10 योगासनों पर भारत में हुई रिसर्च, शरीर में नहीं घुसने देते डायबिटीज, साइंस ने भी लगाई मुहर

3
0

योग का महत्‍व अब मॉडर्न साइंस ने भी समझ लिया है. हाल ही में भारत में हुई र‍िसर्च बताती है क‍ि योग के माध्यम से टाइप 2 डायबिटीज को 40% तक कम किया जा सकता है. रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया ने डॉ. एसवी मधु के नेतृत्व में यह अध्ययन किया गया है. आइए जानते हैं उन 10 योगासनों के बारे में….
डायबिटीज जैसी बीमारी को पूरी तरह ठीक करने की दवा अभी तक मेडिकल साइंस के पास नहीं है. और न ही कोई ऐसा इलाज मॉडर्न साइंस के पास है कि अगर परिवार में किसी को डायबिटीज है तो उनके बच्चों में इस रोग को आने से रोका जा सके. लेकिन भारत के पास सदियों से इसका इलाज है और वह है योग. जिसे अब साइंस ने भी अपने पैरामीटर्स पर जांचने के बाद मान लिया है.
हाल ही में रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया ने पूर्व अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली में एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एसवी मधु के नेतृत्व में एक रिसर्च स्टडी की है. जिसमें बताया गया है कि रोजाना इन 10 योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास करने से टाइप टू डायबिटीज के खतरे को 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है.
यह स्टडी रिपोर्ट केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को भी सौंपी है. आइए जानते हैं’योग और टाइप 2 मधुमेह की रोकथाम’ रिपोर्ट में वे कौन से 10 योगासन या प्राणायाम हैं, जो टाइप टू डायबिटीज को रोकने के लिए कवच का काम करते हैं. अगर आप ये योगासन करते हैं तो आपको मीठे के लिए तरसना नहीं पड़ेगा.
दूसरा है कटि चक्रासन.इसमें सीधे खडे़ होकर, हाथों को आगे करके, हथेलियों को एक दूसरे से मिलाकर कमर को दाएं और बाएं ले जाना होता है. इस योगासन से डायबिटीज को रोकने में मदद मिलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here