मध्य प्रदेश रीवा के सुपर अस्पताल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. इस बार यहां लगभग डेढ़ महीने में 95 प्रतिशत सक्सेस रेट के हिसाब से 14 ओपन हार्ट सर्जरी की गई है. इसी अस्पताल ने कुछ दिन पहले एक ही दिन में दो किडनी ट्रांसप्लांट करके ऐसा कारनामा किया था, जो बड़े महानगर के अस्पताल भी नहीं कर पाते. आज हुए ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया, रीवा में अब सभी तरीके के ऑपरेशन पूरी तरीके से सफलता पूर्वक किए जा सकते हैं.
रीवा का सुपर अस्पताल आए दिनों कुछ ना कुछ नया करके इलाके के मरीजों को जीवन दान देने का काम कर रहा है. फिर चाहे वह किडनी की बीमारी का इलाज हो, या दिल की बीमारी का, लगातार सुपर अस्पताल में हर तरीके के मरीज आ रहे हैं. और पूरी तरीके से ठीक होकर जा रहे हैं .अस्पताल के निर्माण के बाद से ही ओपन हार्ट सर्जरी की प्लानिंग की गई थी.
लेकिन उसके लिए उस दौरान दिल्ली सफदरजंग से टीम को बुलाया जाता था. जिसमें काफी दिक्कतें आती थी .बदलते वक्त के साथ रीवा के हृदय रोग विभाग ने तमाम तरीके की सुविधा अपने यहां उपलब्ध करा ली है.इसमें सबसे बड़ा सहयोग मिला मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का, वह इसी इलाके से विधायक है.
तमाम संसाधन जुटाने के बाद आज रीवा का सुपर अस्पताल लगातार ऐसे करनामे कर रहा है, जिसके बारे में रीवा के लोगों ने कभी नहीं सोचा था. कभी किडनी ट्रांसप्लांट करके, तो कभी ओपन हार्ट सर्जरी करके, पिछले डेढ़ महीने की बात की जाए तो सुपर अस्पताल की टीम ने लगभग 14 ओपन हार्ट सर्जरी की है .इस ओपन हार्ट सर्जरी की सफलता की बात की जाए तो, लगभग 95% का स्ट्राइक रेट निकाल कर सामने आता है. जो देश के किसी भी हृदय रोग अस्पताल से तुलनात्मक रूप से बेहतर साबित किया जा सकता है . ओपन हार्ट सर्जरी करने वाली टीम के डाक्टर इमरान का कहना यह टीम वर्क है, हमारे पास मजबूत टीम है.