छत्तीसगढ़ की सियासत में बुधवार को तब एक सुखद वाक्या देखने को मिला जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने मुख्यमंत्री साय को धन्यवाद कहा वो भी राज्य में बिजली की बढ़ोतरी के मुद्दे पर. आप ये जानकर थोड़ा और चौंक सकते हैं कि बिजली के टैरिफ को बढ़ाए जाने के मुद्दे पर ही कांग्रेस राज्य भर में सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रही है. बहरहाल फैक्ट ये है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार स्थगन प्रस्ताव के बाद किसी दल के नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा. पहली बार हुई इस थैंक्यू-थैंक्यू पर सत्ता पक्ष ने भी नेता प्रतिपक्ष को धन्यवाद कहा.
चरणदास ने बताया- क्यों कहा CM को धन्यवाद
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 सालों में लगभग 80 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ गई है. इसी मुद्दे पर विपक्षी दल कांग्रेस सत्ताधारी दल भाजपा पर हमलावर है और सड़क पर प्रदर्शन कर रही है. लेकिन विधानसभा के मानसून सत्र में सदन में इसी मुद्दे पर लाये स्थगन प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय के जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष का अंदाज चर्चा में आ गया. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा- सरकार पर आरोप लगाने का अर्थ ये है कि हमारे उपभोक्ता लोग परेशान है…बड़े-बड़े उपभोक्ताओं से वसूली करने के बजाय आम उपभोक्ताओं और किसानों को परेशान किया जा रहा है. मगर जिस ढंग से मुख्यमंत्री जी ने उस पर ध्यान देने की बात कही है और जिस ढंग से सौर ऊर्जा की बात कही है उससे लगा कि ये ध्यान दे रहे हैं. इसके अलावा हमारे स्थगन पर मुख्यमंत्री द्वारा जवाब दिए जाने से मुझे लगा कि वे इस पूरे मसले पर गंभीर हैं. इसलिए मैंने उन्हें धन्यवाद दिया. जिसके बाद जब पत्रकारों ने CM से इस मसले पर सवाल किया तो उन्होंने भी कहा- हम उनके धन्यवाद पर उन्हें धन्यवाद कहते हैं. कई मुद्दे ऐसे होते हैं जिन पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.