Home छत्तीसगढ़ ईडी अफसर बनकर दंपत्ति को किया डिजिटल अरेस्ट, डराया-धमकाया फिर ट्रांसफर करवा...

ईडी अफसर बनकर दंपत्ति को किया डिजिटल अरेस्ट, डराया-धमकाया फिर ट्रांसफर करवा लिए 8.5 लाख रुपए

30
0

राजधानी रायपुर में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. ONLINE अपराधियों ने ईडी अधिकारी बनकर एक दंपत्ति से 8.5 लाख रुपए ठग लिए. ठगों ने दंपत्ति को ईडी लॉन्ड्रिंग और उनके विभिन्न खातों में 200 करोड़ रुपए होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया और अपने खाते में दंपत्ति से 8.5 लाख रुपए जमा करवा लिए.

ONLINE ठगी के शिकार हुए दंपत्ति दावड़ा कॉलोनी का बताए जा रहे हैं. ONLINE ठगों ने दावड़ा कालोनी निवासी विनोद शर्मा और उसकी पत्नी मनोरमा शर्मा को ईडी अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट किया और फिर कार्रवाई का डरा दिखाकर अपने खाते में 8.5 लाख रुपए जमा करवाए.

दंपत्ति के विभिन्न खातों में मनी लॉन्ड्रिंग के 200 करोड होने की सूचना दे किया डिजिटल अरेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक ONLINE ठगों ने दंपति विनोद शर्मा और उनकी पत्नी मनोरमा शर्मा को उनके विभिन्न खातों में मनी लॉन्ड्रिंग के 200 करोड रुपए होने की दी जानकारी देकर डिजिटल अरेस्ट किया और फिर अपने खाते में 8.5 लाख रुपए जमा करवा लिए. मामले की शिकायत के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

एक रिटायर्ड महिला GM को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने वसूल लिए 2 करोड़ 83 लाख रुपए
गौरतलब है इससे पूर्व राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना इलाके में रहने वाली एक रिटायर्ड महिला जनरल मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 83 लाख रुपए वसूल लिए थे. ठगों ने डिजिटल अरेस्ट महिला को डराया-धमकाया और जब डरकर महिला कई किस्तों में पैसे रुपए ट्रांसफर किए तो ठगों ने महिला को मैसेज कर कहा कि फ्रॉड हो गया.

दंपति विनोद शर्मा और उनकी पत्नी मनोरमा शर्मा के साथ हुई डिजिटली ठगी की शिकायत के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. ठगों ने दंपत्ति के विभिन्न खातों में 200 करोड रुपए होने की दी जानकारी देकर डिजिटल अरेस्ट किया था.

करीब 2 महीनों में महिला ने ठगों के खातों में ट्रांसफर किए 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपए
पीड़ित महिला को ठगों ने पहली बार 13 जून को 25 लाख, फिर 17 जून को 21 लाख, 18 जून को 90 लाख और 21 जून को 40 लाख रुपए मोवा के बैंक के खाते से भेजे. इसके बाद 25 जून को 35 लाख, 1 जुलाई को 22 लाख रुपए भेजे. इस तरह करीब 2 महीनों में महिला ने 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपए ठगों के बताए खातो में ट्रांसफर किए थे.