Home देश जुए में पति ने दांव पर पत्नी को लगाया, हारते ही जुआरी...

जुए में पति ने दांव पर पत्नी को लगाया, हारते ही जुआरी दोस्तों को परोस दिया

14
0

धार जिले का एक ्जुआरी पति जुए में हारकर इतना कंगाल हो गया कि कर्ज उतारने के लिए अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया. जुआारी पति ने जूए मे हारे पैसों के लिए लिए कर्ज को बोझ उतारने के लिए उसे दोस्तों के सामने पत्नी को परोस दिया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. दो बार दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता तीसरी बार किसी तरह पति के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंची और उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है.

धार जिले के एक जुआरी पति ने कर्ज उतारने के लिए पत्नी की इज्जत से सौदा कर लिया. आरोपी पति ने दो बार पहले पीड़िता को दिल्ली भेजकर जुआरी दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर कर चुका था, लेकिन तीसरी बार ऐसा करने को कहा तो पीड़िता पति के खिलाफ थाने पहुंच गई.

दोस्त का कर्ज उतारने के लिए जुआरी पति ने पीड़िता इंदौर के होटल में भेजा था
रिपोर्ट के मुताबिक जुआरी पति ने एक जुआरी दोस्त से संबंध बनाने के लिए पीड़िता इंदौर के एक होटल में भेज रहा था. आरोपी खुद पत्नी को लेकर होटल ले गया और जुआरी दोस्त से जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाया गया, लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और भागकर थाने पहुंचकर पति और उसके दोस्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है.

2016 में जुआरी पति के साथ शादी के बाद ही नर्क बन गई थी पीड़िता की जिंदगी
गौरतलब है साल 2016 में जुआरी पति के साथ हुई शादी के बाद से ही पीड़िता की जिंदगी नर्क बन गई थी. जुए के लत से 8 लाख रुपए के कर्ज में डूबे पति ने पहले तो पत्नी के गहने गिरवी रखे और जब सब कुछ खत्म हो गया और वह भारी कर्ज में डूब गया तो कर्ज उतारने के लिए उसने पत्नी को जुआरी दोस्तों को परोसना शुरू कर दिया.

पीड़िता के मुताबिक जुआरी पति ने उसे दिल्ली निवासी अभिमन्यु का कर्ज चुकाने के लिए उससे संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और मना करने पर धमकाया. पीड़िता ने बताया कि पति जबरन दिल्ली ले जाकर उसके दोस्त के घर छोड़ आया, जहां उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया गया.