Home छत्तीसगढ़ कोई IAS तो कोई पूर्व सीएम का करीबी, लंबे समय बाद जेल...

कोई IAS तो कोई पूर्व सीएम का करीबी, लंबे समय बाद जेल से रिहा हो रहे हैं ये लोग, 570 करोड़ के घोटाले का है आरोप

68
0

छत्तीसगढ़ के चर्चित कोल लेवी और डीएमएफ घोटाले में जेल में 6 आरोपियों की जेल से रिहाई होगी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह सभी जेल से रिहा होंगे। शनिवार को यह जेल से बाहर आएंगे।

के कोयला लेवी घोटाला और डीएमएफ घोटाला केस के 6 आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। इनकी रिहाई शनिवार (31 मई) को होगी। जिन लोगों को रिहा किया जाएगा उसमें पूर्व आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया का भी नाम शामिल है। सभी की रिहाई शुक्रवार को होनी थी लेकिन रिहाई आदेश रायपुर जेल में देरी से पहुंचा जिस कारण से रिहाई नहीं हो पाई।

सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकार दत्ता की डबल बेंच ने इस जमानत याचिका पर सुनवाई की थी। जस्टिस सूर्यकांत ने सभी आरोपियों को गवाहों को प्रभावित करने की आशंका के चलते छत्तीसगढ़ में रहने पर पाबंदी लगाई है। ऐसे में आरोपी बाहर निकलते ही छत्तीसगढ़ से भी बाहर रवाना होंगे।

कौन-कौन से लोग आएंगे जेल से बाहर

शनिवार को जिन लोगों की रिहाई होनी है उनमें प्रमुख नाम सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई, रजनीकांत तिवारी, वीरेंद्र जायसवाल और संदीप नायक का नाम शामिल है। कोर्ट का निर्देश है कि सभी आरोपी अपनी रिहाई के 1 सप्ताह के भीतर राज्य के बाहर अपने रहने के पते के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही उन्हें अपने रहने के स्थान की जानकारी भी अधिकार क्षेत्र के थाने में देना होगा।

जमा होगा पासपोर्ट

कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वे अंतरिम जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद अपने पासपोर्ट विशेष अदालतों में जमा करें, वे जांच में शामिल होंगे और पूरा सहयोग करेंगे।” बता दें कि रानू साहू और सौम्या चौरसिया लंबे समय से जेल में बंद हैं।