बेमेतरा जिले के थानों को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।
बेमेतरा जिले के थानों को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में 9 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तबादला किया गया है, जिसमें 1 सहायक उप निरीक्षक, 4 प्रधान आरक्षक तथा 4 आरक्षक शामिल हैं।
अनिल को तखतपुर, नवीन को यातायात थाना
चकरभाटा एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात निरीक्षक राहुल तिवारी को कोनी थाने का प्रभार सौंपा गया है। अब वह कोनी थाना की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था की जिमेदारी संभालेंगे। इसके अतिरिक्त अजाक थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को तखतपुर थाना प्रभारी, रक्षित केंद्र में पदस्थ रविंद्र अनंत को अजाक थाना प्रभारी, रक्षित केंद्र में पदस्थ नवीन देवांगन को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।