जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले के खरौद नगर पंचायत में अतिक्रमण सर्वे को लेकर उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद यादव पर हमला हुआ है। घटना 20 अप्रैल की है। महेश्वर प्रसाद यादव ने शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि तहसीलदार के निर्देश पर वे नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण का सर्वे कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोपहर 1.50 बजे सुधीर यादव, सुशील यादव, साहिल यादव, स्वप्निल यादव और समीर यादव उनके घर में घुस आए। उस समय वे अपने पिता के साथ खाना खा रहे थे।
आरोपियों ने उन्हें अध्यक्ष बनकर अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए गालियां दीं। फिर उन्हें घर से बाहर खींच लिया और डंडों से मारपीट की। इस हमले में उन्हें चोट आई। बचाव में आए सत्यनारायण और कैलाश को भी गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। शिवरीनारायण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समीर, साहिल और स्वप्निल को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।