उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अगर आप भी अपने घर में गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर और घर में काम करने के लिए नौकर रखते हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए. क्योंकि नोएडा में घरों में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से 5 लाख रुपए नकद और करीब 1 करोड़ रुपए के जेवरात बरामद किए हैं. पकड़े गए चोरों की पहचान समरजीत और संदीप के रूप में हुई है.
आपको बता दें, पूरा मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का है. जहां पर सेक्टर 41 में सौरभ जैन परिवार के साथ रहते हैं जो कारोबारी हैं. समरजीत पीड़ित के घर में करीब ढाई साल तक नौकर के रूप में काम कर रहा था. घटना को अंजाम देने से पहले उसे सौरभ ने घर से निकाल दिया था.
नौकर और ड्राइवर ने मिलकर बनाया प्लान
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, कि समरजीत और संदीप दोनों ने मिलकर चोरी का प्लान बनाया था. समरजीत पीड़ित के फ्लैट में घरेलू काम करता था. जिसे पीड़ित ने घर से निकाल दिया था. पीड़ित को शक था, कि आरोपी का चाल चलन ठीक नहीं है. जिस समय पीड़ित ने नौकर समरजीत को घर से निकाला. तब तक नौकर समरजीत घर की एक डुप्लीकेट चाबी बनवा चुका था. दूसरा आरोपी संदीप पीड़ित के घर में ड्राइवर का काम करता था