Home देश अयोध्या में इस 13 किमी के पथ पर नहीं लगेंगी मांस- मदिरा...

अयोध्या में इस 13 किमी के पथ पर नहीं लगेंगी मांस- मदिरा की दुकानें

48
0

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने सबसे लंबे पथ रामपथ पर मांस मदिरा की दुकान नहीं लगाई जाएगी. यह फैसला नगर निगम ने लिया है. लता मंगेशकर चौक से लेकर सहादतगंज बाईपास तक कोई भी मांस और मदिरा की दुकान अब नहीं खुलेगी.

आपको बता दें, भगवान राम के मंदिर निर्माण के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है, कि अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो. अयोध्या वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाए, जिसको लेकर वे लगातार प्रयास भी करते रहते हैं. अयोध्या आज विकास के नए आयाम छू रही है. देश और दुनिया से राम भक्त अयोध्या की तरफ लगातार रुख कर रहे हैं. ऐसे में अब राम नगरी में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस रामपथ श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन राम पथ पर कई जगह शराब और मांस की दुकानें हैं, जिसको लेकर नगर निगम ने ठोस कदम उठाया है.

नगर निगम ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र
आपको बता दें, नगर निगम अयोध्या अयोध्या की गरिमा को ध्यान में रखते हुए रामपथ से शराब और मांस की दुकानों को हटाए जाने की कवायद शुरू कर रहा है, जिसको लेकर बीते दिनों नगर निगम अयोध्या ने एक निर्णय लिया है और उसके आधार पर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर के राम पथ से शराब और मांस की दुकान हटाए जाने की मांग की है