Home ब्रेकिंग मदरसे में भर्ती होने के लिए रेल में चढ़े 10 लड़के, चलती...

मदरसे में भर्ती होने के लिए रेल में चढ़े 10 लड़के, चलती ट्रेन में RPF ने मारा छापा

31
0

बिहार से ट्रेन में चढ़े 10 लड़के और उन्हें नहीं पता यह सफर उनका अच्छा नहीं रहने वाला है. असल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जब ट्रेन में छापा मारा तो 10 लड़के उसे दिखाई दिए जिनके साथ कोई बड़ा शख्स नहीं था. जब उनसे पूछताछ की गई जो खुलासे रेलवे पुलिस के सामने हुए हैरान रह गई.

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे आरपीएफ की टीम ने चलती काजीरंगा एक्सप्रेस में छापा मारा. आरपीएफ की टीम ने जब हर डिब्बे की जांच शुरू की तो उन्हें मानव तस्करी की सूचना मिली. आरपीएफ हेड कांस्टेबल सतीश कुमार ने जब एक डिब्बे में 10-15 साल की उम्र के 10 बच्चों को देखा, जो बिना किसी बड़े व्यक्ति के सफर कर रहे थे.

सतीश ने बच्चों से पूछा कि वे कौन हैं और उनका अभिभावक कहां है? बच्चों ने बताया कि वे बिहार के अररिया जिले से आए हैं और कर्नाटक के मालूर में एक मदरसे में उच्च शिक्षा प्राप्त करने जा रहे हैं. उन्होंने सतीश को बताया कि जो व्यक्ति उन्हें लाया था, वह मालूर के लिए टिकट खरीदने गया था.