उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। महाकुंभ के खत्म होने में बस दो ही दिन बाकी है। ऐसे में हर कोई संगम में डूबी लगाकर अपने पापों को धो लेना चाहता है।
ऐसे में लाखों-करोड़ों की भीड़ में बॉलीवुड सेलेब्स भी संगम पहुंच रहे हैं। हाल ही में सोमवार की सुबह अक्षय कुमार प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई।
वहीं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी महाकुंभ पहुंची हैं। यहां वह अपनी सास के साथ नजर आई हैं। बता दें कि इससे पहले विक्की कौशल भी संगम पहुंचे थे।
सास के साथ महाकुंभ पहुंची Katrina Kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची हैं। इस दौरान वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। उनका सिंपल लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वह पीच कलर के सूट में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
बता दें कि कटरीना ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। कटरीना और उनकी सास का माथे पर तिलक लगाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने शिविर में प्रवचन भी सुना।