Home छत्तीसगढ़ बस्तर ओलंपिक के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

बस्तर ओलंपिक के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

42
0

छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार माह नवम्बर में बस्तर ओलंपिक का आयोजन विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर तदोपरांत संभाग स्तर पर आयोजित किया जाना है। इस हेतु जिले में बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन को कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विभिन्न स्तरों के आयोजन हेतु गठित समितियों से समन्वय करते हुए आयोजन के क्रियांवयन की कार्यवाही किया जाएगा।