Home Uncategorized छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के जंगलों में लगी भीषण आग

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के जंगलों में लगी भीषण आग

1
0

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के जंगलों में लगी भीषण आग

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, इस आग की चपेट में आने से आसपास का क्षेत्र प्रभावित हुआ है. गर्मी बढ़ने के साथ ही आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से जंगल में आग लगने की घटना सामने आई है. यह घटना जिले के बसनारा जंगल की है. जिसकी जानकारी वन परिक्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. बसनारा के जंगल में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है. जिससे आसपास का क्षेत्र आग की चपेट में आ गया है. जिसमें कुदरगढ़ अंतर्गत बांक, असुरा, टमकी, कुदरगढ़, चम्पा जोर, चपदा, भवंरखोह, करवा के जंगल भी शामिल हैं. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. वहीं, जानकारों का कहना है कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण महुआ, चार, डोरी, बीनने के लिए जंगलों में अपना झोपड़ी नुमा आशियाना बना लेते हैं. और जानवरों से खुद को बचाने के लिए अपने आस-पास आग लगाकर खुद को सुरक्षा मुहैया कराते हैं. जिससे कभी कभार आग जंगलों में लग जाती है, जो भीषण रूप ले लेती है.

क्या कर रहा था वन विभाग?

एक ओर वन विभाग जंगलों को बचाने तरह तरह के जागरूकता प्रचार प्रसार के जरिए व्यापक तैयारियां कर लाखों रुपए खर्च करता है. वहीं अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से योजना धरातल पर दूर-दूर तक नजर नहीं आती है. वहीं लोग जागरूकता के अभाव में जंगलों को आग के हवाले कर देते हैं. आसपास के ग्रामीणों ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी, तब जाकर वन विभाग की नींद खुली और वन विभाग आग बुझाने के लिए हरकत में आया.  आगजनी मामले में जिले के डीएफओ पंकज कमल ने बताया कि कुदरगढ़ वन के बसनारा जंगल में लगे आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. वहीं विभाग की ओर से क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है. जरूरत पड़ी तो वे खुद मौके पर जाएंगे.