Home Uncategorized छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव का घमासान मचा हुआ है, 19 अप्रैल को...

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव का घमासान मचा हुआ है, 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है, ऐसे में प्रत्याशी और उनके समर्थक मतादताओं को लुभाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं।

40
0

छत्तीसगढ़ : देशभर में लोकसभा चुनाव का घमासान मचा हुआ है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है। प्रचार के लिए एक ही सप्ताह बचा हुआ है। ऐसे में प्रत्याशी और उनके समर्थक मतादताओं को लुभाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार ने सरसों के तेल को अपना स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। जिसके बाद वह वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुंचे।

प्रचार करने का पहला अनोखा मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर से सामने आया है। जहां कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सरसों के तेल को अपना स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। वह अपनी चुनावी सभाओं में मतदाताओं से कह रहे हैं कि पहले सरसों का तेल 30 रुपए में मिलता था, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद यह बहुत महंगा हो गया है। अहम हम जीते तो वही दाम फिर आ जाएंगे।