Home Culture Gold Price Today in Raipur; अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की...

Gold Price Today in Raipur; अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी…

65
0

Gold Price Today in Raipur : अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी बनी हुई है। एक वर्ष सोने की कीमतों में करीब 11 हजार रुपये की तेजी आ गई है, वहीं बीते तीन महीनों में ही सोना 9000 रुपये महंगा हुआ है।

रायपुर; सराफा बाजार में सोना 73100 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) रहा। वहीं अप्रैल 2023 में सोना 62100 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) था तथा आठ जनवरी 2024 को रायपुर में सोना 64000 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) था। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आ गई है। रायपुर सराफा में चांदी 83000 रुपये प्रति किलो पहुंच गई।

कीमतों में आई जबरदस्त तेजी का सराफा बाजार में यह असर हुआ है कि जो लोग 10 ग्राम गोल्ड लोने की सोच रहे थे, उनके द्वारा 5 ग्राम, 8 ग्राम की खरीदारी की जा रही है। साथ ही लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे है। साथ ही खरीदारी से ज्यादा बिकवाली बढ़ गई है।

बीते पांच वर्षों में तो रिटर्न के मामले में सोना दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। वर्ष 2019 में अप्रैल में सोना करीब 32000 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) था, जो वर्तमान में 41 हजार रुपये महंगा होकर 73100 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) हो गया है।