छत्तीसगढ़ : (1 नवंबर) को अपने 23 साल पूरे कर लिए हैं. इसके लिए पूरे प्रदेश में 24वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है…
चुनावी मौसम में आए स्थापना दिवस पर बधाई के साथ चुनावी तंज भी नेता कस रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस चुनाव का परिणाम राज्य के युवाओं के भविष्य का फैसला करेगा. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास का दावा करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस ही नहीं बल्कि एक भावना है.
1 नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी.
इसके बाद से 4 विधानसभा चुनाव हो चुके है. इसमें 3 बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार रही है. इसके अलावा 1998 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही थी. जब 2000 में राज्य अलग हुआ तो अजीत जोगी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बनाए गए थे.
अबतक राज्य में अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल 23 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसमें सबसे लंबा 15 साल का रमन सिंह का कार्यकाल रहा है. 5 साल भूपेश बघेल और 3 साल अजीत जोगी ने सत्ता चलाई है.
24 वें राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ में फिर से चुनाव होने वाले हैं.
इस साल भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर है. ऐसे में दोनों ही पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 1 नवंबर वही दिन है जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छतीसगढ़ राज्य का गठन किया था. आज हमारा छत्तीसगढ़ अपने बचपने से निकलते हुए युवा अवस्था में पहुंच गया है.
हमारे इस 23 साल के युवा छत्तीसगढ़ से पूरे देश को कई उम्मीदें हैं और हम सभी छत्तीसगढ़वासियों के कंधे पर इस युवा छत्तीसगढ़ का भविष्य है. छत्तीसगढ़ राज्य के भविष्य के लिए यह चुनाव एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. इस पीढ़ी का भविष्य कैसा होगा यह निर्भर करता है 2023 में होने वाले चुनाव का परिणाम क्या होगा?
रमन सिंह 2018 में जब कांग्रेस सरकार बनी जिसके मूल में थे लोक लुभावन वादे.
इन 316 में से अधिकतर वादों का पूरा न होना तो अपेक्षित था, इस कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल में सिर्फ छत्तीसगढ़ में लूट करके कांग्रेस की तिजोरी भरी है, इन 5 सालों में 15 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला उजागर हुआ है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ छत्तीसगढ़ के विकास दावा किया है. छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था, उन सपनों को हम सब साकार कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले पांच सालों में जनजीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक नवाचारी कार्यों की शुरूआत की है. राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संभालने के साथ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कार और संसाधनों को संरक्षित और संवर्धित करने की दिशा में कदम उठाए हैं.