प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया।
इस रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश के लोगों से प्रतिष्ठित ‘पद्म पुरस्कार’ से नवाजे गए लोगों के बारे में और पढ़ने और जानने का अनुरोध किया। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 97वीं कड़ी में कई और अहम विषयों का जिक्र किया। पढ़े ‘मन की बात’ में पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी 10 बड़ी बातें-
1. पीएम मोदी ने कहा- ‘आदिवासी क्षेत्रों के विभिन्न लोगों – चित्रकारों, संगीतकारों, किसानों, कारीगरों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। मैं सभी देशवासियों से उनकी प्रेरक कहानियों को पढ़ने का आग्रह करता हूं। कई गणमान्य व्यक्ति जिन्होंने टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा जैसी आदिवासी भाषाओं पर काम किया है, उन्हें यह पुरस्कार मिले हैं।’
2. पीएम मोदी ने कहा, ‘आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है, इसकी अपनी चुनौतियां हैं। इन सबके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बनाए रखने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।’
3. पीएम ने कहा- ‘गणतंत्र दिवस समारोह में अनेक पहलुओं की काफी प्रशंसा हो रही है। जैसलमेर से पुल्कित ने मुझे लिखा है कि 26 जनवरी की परेड के दौरान कर्तव्य पथ का निर्माण करने वाले श्रमिकों को देखकर बहुत अच्छा लगा।’
4. ‘कानपुर से जया ने लिखा है कि उन्हें परेड में शामिल झांकियों में भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को देखकर आनंद आया। इस परेड में पहली बार हिस्सा लेने वाली Women Camel Riders और CRPF की महिला टुकड़ी की भी काफी सराहना हो रही है।’
5. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ भी है। लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी संस्कृति में है। सदियों से यह हमारे काम का अभिन्न हिस्सा रहा है।
स्वभाव से हम एक ‘डेमोक्रेटिक सोसाइटी’ हैं: पीएम मोदी
6. आज पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन और जैविक विविधिता के संरक्षण की बहुत चर्चा होती है। इस दिशा में भारत के ठोस प्रयासों के बारे में हम लगातार बात करते रहे हैं। हमारे देश में अब रामसर स्थल की कुल संख्या 75 हो गई है, जबकि 2014 के पहले देश में इनकी संख्या केवल 26 थी।
7. कश्मीर के सय्यदाबाद में विंटर गेम्स आयोजित किए गए। इन खेलों की थी- Snow Cricket! अगली बार जब आप कश्मीर यात्रा का प्लान करें तो इस तरह के आयोजनों को देखने के लिए समय निकालें: पीएम मोदी
8. गोवा में इस महीने कुछ ऐसा हुआ, जे बहुत सुर्खियों में है। गोवा में हुआ ये आयोजन है- पर्पल फेस्ट। दिव्यांगजनों के कल्याण को लेकर यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास था।
9. आपको जानकर हैरानी होगी ई-वेस्ट से अलग-अलग प्रोसेस से करीब 17 तरह की कीमती धातुएं निकाली जा सकती हैं। मौजूदा समय में करीब 500 ई-वेस्ट रिसाइकलर इस सेक्टर से जुड़े हैं और कई नए उद्यमी भी इससे जुड़ रहे हैं: पीएम मोदी
10. आज भारत की रैंकिंग पेटेंट फाइलिंग में 7वीं और ट्रेडमार्क्स में 5वीं है। सिर्फ पेटेंट की बात करें तो पिछले पांच साल में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भारत में पिछले 11 वर्षों में पहली बार घरेलू पेटेंट फाइलिंग की संख्या विदेशी फाइलिंग से ज्यादा देखी गई: पीएम