Home Culture नीतीश सरकार के दो मंत्रियों में ठनी, आपस में भिड़े मंत्री मदन...

नीतीश सरकार के दो मंत्रियों में ठनी, आपस में भिड़े मंत्री मदन सहनी और जीवेश मिश्रा, दलाल कहा- जानें मामला

580
0

पटनाः बिहार की राजनीति इन दिनों कई मुद्दों को लेकर गर्मायी हुई है. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी द्वारा दिए गए इस्तीफे की पेशकश के बाद राजनीति में जबर्दस्त हलचल मची हुई है.

इस मुद्दे को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर बनी हुई है. अफशरशाही के मुद्दे पर बगावत का बिगुल फूंकने वाले समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के तेवर और तल्ख होते जा रहे हैं. मंत्री मदन सहनी ने अब भाजपा के एक मंत्री को दलाल करार दिया है. दरअसल, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने बयान दिया था कि मदन सहनी के जिस विभाग में हैं, उसमें किसी भी तरह की अफसरशाही नहीं चल रही है.

उनके विभाग में जनता का राज चलता है. हालांकि, इन सारे विवाद के बारे में तो उन्हीं को पता होगा. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर नसीहत भी दे डाली. जीवेश मिश्रा ने कहा था कि अगर मदन सहनी को किसी प्रकार की समस्या थी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष बात रखनी चाहिए थी. जहां तक विभाग में कामकाज की बात है तो अफसरों से सामंजस्य बिठा कर काम करना चाहिए.

इसी बायन के बाद मदन सहनी ने नाराज होकर जीवेश मिश्रा को दलाल करार देते हुए उन्हें सीमा में रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि हम दलाल नहीं हैं, राजनीतिक प्राणी हैं. वे क्या हैं हम जानते हैं? वो हमारे जिले के हैं उनका पूरा बैकग्राउंड हम जानते हैं. वे दवा के धंधा से जुडे़ हुए हैं, उनसे ज्यादा जानकार हैं हम. वो कौन होते हैं हमें सलाह देने वाले. हम दलाल नहीं हैं जो अफसर से तालमेल बिठायेंगे.

यह ज्ञान जीवेश मिश्रा अपने पास रखें. वे इसी लाइन से जुडे़ हुए हैं, इसलिए उनको ऐसा लगता है. समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि जीवेश मिश्रा ये विद्या अपने आप तक सीमत रखें. उन्हें अपनी सीमा में रहना चाहिए. उन्हें दो-दो विभाग मिला हुआ है, इसलिए वो ज्यादा खुश हैं. वो कौन होते हैं हमसे प्रमाण पत्र मांगने वाले?

हमारे विभाग की ट्रांसफर वाली फाइल दो दिनों से मुख्य सचिव के पास है. उसका अब तक निराकरण क्यों नहीं हुआ? वहीं, इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले पर चर्चा करेंगे उसके बाद ही इस्तीफे पर कोई फैसला लेंगे.