Home Uncategorized Auto Expo 2020: लॉन्च हुई Maruti FUTURO-e, Kia Karnival, MG Marvel X...

Auto Expo 2020: लॉन्च हुई Maruti FUTURO-e, Kia Karnival, MG Marvel X समेत कई खानदार कारें, देखें तस्वीरें

177
0

 Auto सेक्टर के प्रीमियर ऑटो शो Auto Expo 2020 का आगाज वैसे तो 6 फरवरी से होगा लेकिन इसमें 5 फरवरी से ही कारें लॉन्च होना शुरू हो चुकी है। इसकी शुरुआत Maruti Suzuki ने की है जिसने अब तक अपनी तीन कारें Maruti S-Presso, Swift और FUTURO-e पेश की है। इसके अलावा आज के दिन Renault, Kia, MG, Hyundai, Tata समेत कई बड़ी कंपनियां अपनी कारें पेश करने जा रही हैं। हम आपको Auto Expo 2020 में आने वाली इन्हीं कारों की एक के बाद एक झलक दिखाने वाले हैं।

अगर आप भी Auto Expo में जाना चाहते हैं तो जान लें कौन सी कार कहां लॉन्च हुई है ताकि आपको भी इस शो का पूरा मजा लेने का मौका मिलेगा। आईए नजर डालते हैं लॉन्च होने वाली कारों की तस्वीरों पर।

सबसे पहले बात करते हैं Maruti की जिसने Auto Expo की शुरुआत अपनी Concepet FUTURO-e कार की ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ की है। मारुति इस बार Mission Green Million के तहत अपनी कारें पेश कर रही हैं। नजर डालें इन्हीं पर।

Kia Motors ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित MPV Kia Karnival लॉन्च कर दी है। इस एमपीवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उसकी पहले कई हजारों बुकिंग्स हो चुकी हैं।

Morris Garages(MG)

MG की बात करें तो कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Marvel X पेश की है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में MG की हेक्टर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

Hyundai

Hyundai के पेलेवियन में धमाकेदार तरीके से कंपनी ने Tucson को पेश किया है। कंपनी ने इस प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया है जिसमें ढेर सारे नए फीचर्स नजर आएंगे।

Maruti ने ऑटो एक्सपो की शुरुआत Concept Futuro-e की लॉन्चिंग के साथ की है।

कंपनी ने Swift हाइब्रिड पेश की है।

Renault

Renault की बात करें तो कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपनी Triber AMT लॉन्च की है।

Renault ने शो के दौरान अपनी Kwid Electric को भी पेश किया है।

वहीं एक कंसेप्ट कार भी नजर आई थी।

TATA पेवेलिनय की बात करें तो कंपनी ने अपी कंसेप्ट स्माल SUV Tata HBX पेश की है।

इसके अलावा Tata Gravitas भी लॉन्च की गई है।

साथ ही Tata Sierra की झलक भी कंपनी ने इस ऑटो शो में दिखाई है।

Posted By: MONU GAJBHIYE