Home Culture बस्तर में एक हजार से ज्यादा जवान तैनात, कड़ी सुरक्षा में होगा...

बस्तर में एक हजार से ज्यादा जवान तैनात, कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान

113
0

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले बस्तर के कई इलाकों में नक्सलियों ने पर्चे फेंक लोगों से मतदान बहिष्कार करने को कहा है. हालांकि पुलिस कड़ी सुरक्षा में मतदान की बात कह रही है.

जगदलपुर: बस्तर में पंचायत चुनाव के लिए कल यानी 28 जनवरी को मतदान होने हैं. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जगदलपुर में करीब एक हजार सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इसमें डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ और सीएएफ के जवान शामिल हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच बस्तर में होगा पंचायत चुनाव

दरअसल, बस्तर संभाग में कई मतदान केंद्र घोर नक्सल प्रभावित इलाके में है. जहां चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच, नक्सलियों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने के लिए सड़कों पर बड़ी मात्रा में पर्चे भी फेंके हैं. बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग में बाकी चुनाव की तरह त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए बस्तर पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है.


चुनाव को देखते हुए कई जगहों पर एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. आईजी का दावा है कि, चुनाव के दौरान बस्तर संभाग के 7 जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.