Home Uncategorized अंबेडकर के परपोते ने आरएसएस को बताया आतंकी संगठन, कहा- इनके पास...

अंबेडकर के परपोते ने आरएसएस को बताया आतंकी संगठन, कहा- इनके पास हथियार और गोला-बारूद कहां से आते हैं

1
0

डॉ. बीआर अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर ने रविवार को कोलकाता में आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। राजरत्न अंबेडकर ने कहा, ‘मैंने कहा था कि आरएसएस भारत का आतंकवादी संगठन है, इस पर पाबंदी लगाइए … एक साध्वी पीएम के पास बैठती है और कहती है कि जब भारतीय सेना के हथियार और गोला-बारूद खत्म हो गए थे, तो आरएसएस ने उन्हें मुहैया कराया। मैं पूछना चाहता हूं कि आरएसएस को हथियार और गोला-बारूद कैसे मिला?