सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ (Jawaani Jaaneman) का नया गाना ‘ओले ओले’ (Ole Ole) रिलीज हो गया है. वैसे तो यह गाना सैफ अली खान की ही फिल्म ‘ये दिल्लगी’ का नया वर्जन है, लेकिन गाने का नया वर्जन भी ऐसा है कि यह लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा. इस गाने में सैफ अली खान का अंदाज काफी अलग लग रहा है. गाने को देखकर कहा जा सकता है कि वह अपने पुराने अवतार में ही नजर आ रहे हैं. क्योंकि अपने पिछले गाने में भी सैफ अली खान लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे थे और इस गाने में भी उनका वही अवतार देखने को मिल रहा है.